Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather एनर्जी एक स्टार्टअप है, जो की बेनेगलुरु से शुरू किया गया है। इस कंपनी का उदेश्य स्मार्ट, किफायती और बढ़िया परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरो के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत के अंदर अथेर एनर्जी ने 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लांच किया था। उसके बाद अथेर ने 450X और 450S जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी भारत के अंदर लांच किया है।
अथेर एनर्जी की शुरुवात दो IIT मदर्स के एलुमनाई ने करि थी। अथेर एनर्जी अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर Rizta को भी लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। अथेर की rizta एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उनलोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प होगी, जो की इस समय किसी नई रोमांचकारी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। आइये जानते है की क्यों होगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन
अथेर rizta में आपको मॉडर्न और फुटुरिसिटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । यह स्कूटर स्लीक और एलिगेंट लुक के साथ आएगी। इस स्कूटर को अथेर ने अपनी पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ज्यादा प्रैक्टिकल और आरामदायक बनाया है। इस स्कूटर में आपको बड़ी सीट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है, जहा पे आप एक फुल फेस हेलमेट को रख सकते है। इस स्कूटर के अंदर आपको एप्रन माउंटर हेडलाइट भी दी गई है ।
दमदार परफॉरमेंस
Rizta में आपको 5.4 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 22 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस स्कूटर के अंदर आपको 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है, जो की इस स्कूटर को 150 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेगी। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जायेंगे : इको, राइड और स्पोर्ट। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड स्पोर्ट मोड में देखने को मिलेगी ।
विशेषता | मान |
---|---|
इलेक्ट्रिक मोटर | 5.4 kW |
पीक टॉर्क | 22 Nm |
बैटरी क्षमता | 3.7 kWh |
रेंज | 150 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज पर) |
राइडिंग मोड | इको, राइड, स्पोर्ट |
टॉप स्पीड (स्पोर्ट मोड में) | 90 kmph |
किफायती कीमत
अथेर एनर्जी जल्द ही अपनी नई rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल 2024 को लांच करने वाली है। इस स्कूटर को अथेर अपनी सभी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: Bajaj Pulsar 400 जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कमाल की पावर व कीमत