बजाज पल्सर NS400 मोटरसाइकिल
बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है । यह एक भारतीय कंपनी है, जो की अपनी मोटरसाइकिल के सस्ते व् किफायती मैनटाइअन्स के लिए जानी जाती है। बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल को इनकी रिलायबिलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बजाज की पल्सर सीरीज दुनिया भर में एक किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सीरीज के तौर पे बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
पल्सर सीरीज को हमेशा से ही उनकी परफॉरमेंस, स्टाइल और इनोवेशन के चलते बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। बजाज अब अपनी इसी पल्सर सीरीज में एक नई मोटरसाइकिल को ला रही है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम NS400 होगा। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर अब जल्द ही लांच होने वाली है। पल्सर NS400 बजाज के पल्सर सीरीज की अभी तक की सबसे ज्यादा बड़ी और पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
बजाज की NS400, असल में पल्सर सीरीज की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रहेगी साथ ही NS फॅमिली में ये मोटरसाइकिल बजाज के तरफ से आने वाली तीसरी बाइक होगी। इस बाइक में भी आपको NS160 और NS200 जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको मस्कुलर और शार्प लुक देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा। यह बाइक नए और मॉडर्न डिज़ाइन वाले हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आएगी।
दमदार परफॉरमेंस
पल्सर NS400 बजाज के पल्सर NS सीरीज की सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको मस्कुलर फायरिंग देखने को मिल जाएगी। बजाज अपनी इस मोटरसाइकिल में डोमिनार 400 मोटरसाइकिल का 373 cc वाला इंजन इस्तेमाल करेगी। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 40 PS की पावर और 35 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा । इस बाइक में आपको भले ही इंजन डोमिनार 400 का देखने को मिलेगा लेकिन यह बाइक डोमिनार के जैसे कोई पावर क्रूजर नहीं बल्कि स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल के रूप में लाइ जाएगी।
मोटरसाइकिल | पल्सर NS400 |
---|---|
इंजन | 373 cc |
पावर | 40 PS |
पीक टार्क | 35 Nm |
शैली | स्ट्रीट फाइटर |
विशेषताएं | मस्कुलर फायरिंग |
किफायती कीमत
बजाज ऑटो भारत के अंदर वैल्यू फॉर मनी पैकेज पे अपनी मोटरसाइकिलो को लांच करने के लिए जानी जाती है। NS400 भी कोई एक्सेप्शन नहीं होगी। इस बाइक को भी बजाज अपनी अन्य मोटरसाइकिलो जैसे ही अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतारेगी । इस बाइक की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया गया है , की इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.70 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: Mahindra आने वाले महीनों में लांच करेगा अपनी 3 बिलकुल नई SUV, जानिए पूरी डिटेल