वॉल्वो की नई 2024 XC40 रिचार्ज
वॉल्वो एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में उन्दा सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। वॉल्वो की गाड़ियों को दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षित गाड़ियों में गिना जाता है। वॉल्वो कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने अभी भारत के अंदर हाल ही में अपनी नई 2024 XC40 रिचार्ज कार को लांच कर दिया है। यहाँ कार असल में 2022 में आई XC40 रिचार्ज कार का ही एक अपडेटेड मॉडल है।
आकर्षक डिज़ाइन
वॉल्वो की XC40 में आपको स्टैण्डर्ड XC40 का कैप्टिवटिंग डिज़ाइन दुहराते हुए देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड और यूथफुल एस्थेटिक दिए गए है। XC40 रिचार्ज में आपको बंद फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, क्युकी यह एक इलेक्ट्रिक कार है। इसके अलावा इस कार में आपको वॉल्वो के कई सिग्नेचर एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। यह कार का डिज़ाइन असल में फंक्शनलिटी और स्कॅन्डिनेवियन मिनिमलिस्म का परफेक्ट ब्लेंड है।
शानदार फीचर्स
XC40 रिचार्ज में आपको कई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम और बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पायलट असिस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी देखने को मिल जाता है । यह कार हीटिड और वेन्टीलेटेड सीट के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस
नई XC40 रिचार्ज एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 69 KWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। ये बैटरी इस कार में 475 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज पे देती है। इस कार में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो की इस कार में 238 bhp की पावर और 420 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आप मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आसानी से पार कर सकते है।
कार मॉडल | XC40 रिचार्ज |
---|---|
बैटरी विकल्प | 69 KWh |
रेंज (किलोमीटर) | 475 |
पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर | 238 bhp, 420 Nm |
0 से 100 kmph | 7.3 सेकंड |
कीमत
वॉल्वो को भारत के अंदर हमेशा से ही एक लक्ज़री ब्रांड के तौर पे देखा जाता है । इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर प्रीमियम फीचर्स, परफॉरमेंस और कीमत के साथ आती है। वॉल्वो ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है।
इस कार की कीमत मत्र ₹54.95 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हो, जो की इको फ्रेंडली हो और कई सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आए। तो आपके लिए वॉल्वो की नई 2024 XC40 रिचार्ज एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी देखिए: भारत की 4 सबसे महंगी CNG गाड़ियां जो देती हैं कमाल की परफॉरमेंस