भारत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie असल में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की रिवर नमक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर दवारा भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लाइ गई है। रिवर इंडी असल में बेंगलुरु में शुरू किया गया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है, जो की रुग्गड़, स्पेसियस और अडाप्टेबल मोबिलिटी सलूशन को अर्बन कम्यूटर के लिए देने का प्रयास करता है। रिवर इंडी न केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु एक वर्सटाइल व्हीकल भी है।

जो की सामन लाधने के लिए, ट्रैफिक में चलने के लिए और नए सड़को को एक्स्प्लोर करने के लिए बनाई गई है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर है इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर indie
River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अनोखा और ऑय काट्चिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको डुओटोन कलर स्कीम देखें को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो रंग के विकल्प देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर ग्लॉसी ब्लैक बॉडी कंट्रास्ट और वाइब्रेंट रंगो के विकल्प के साथ मिलके एक स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देती है।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.7 kw की पीक पावर वाली मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको बेल्ट ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। यह स्कूटर मत्र 3.7 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। यह स्कूटर 4 kwh की बैटरी के साथ आती है, जो की इस स्कूटर को 120 km की शानदार रेंज देदेती है।

प्रकारविशेषताएँ
मोटर6.7 kW मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक
पीक पावर6.7 kW
पीक टार्क26 Nm
ड्राइव सिस्टमबेल्ट
टॉप स्पीड90 kmph
एक्सेलरेशन (0 से 40 kmph)3.7 सेकंड
बैटरी4 kWh
रेंज120 km

किफायती कीमत

रिवर इंडी एक प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की वैल्यू फॉर मनी पैकेज के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर को स्मार्ट, प्रैक्टिकल और फन व्हीकल के तौर पे बनाया गया है। इस स्कूटर को रिवर कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंटEMI
₹ 10,000₹ 10,889
₹ 20,000₹ 9,679
₹ 30,000₹ 8,469
₹ 40,000₹ 7,259

यह भी देखिए: नई 2024 Honda Amaze होगी इस दिन लांच, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment