जानिए फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki की गाड़ियां

Maruti Suzuki की फरवरी 2024 की सेल्स रिपोर्ट

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर 50% से भी अधिक का मार्किट शेयर अपने पास रखती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने फरवरी 2024 के अंदर बहुत ही अच्छी सेल्स करी है। इस कंपनी ने कुल 1,97,471 यूनिट गाड़ियों को इस महीने बेचा है। यह सांख्य डोमेस्टिक सेल्स, एक्सपोर्ट और OEMs सेल्स को मिला के है। पिछले साल की तुलना में इस साल इस कंपनी ने 15% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाई है।

डोमेस्टिक सेल्स

मारुती सुजुकी बलेनो
बलेनो

मारुती सुजुकी ने डोमेस्टिक सेल्स में अपनी कुल 163,397 यूनिट गाड़िया फरवरी 2024 में बेचीं है। ऐसा करके इस कंपनी ने कुल 9% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ को डोमेस्टिक सेल्स के सेगमेंट में दिखाया है। जहा पे इस कंपनी ने पिछले साल इस सेगमेंट में अपनी कुल 150,823 यूनिट गाड़िया ही बेचीं थी। यह कंपनी अपनी इस शानदार प्रगति का श्रेय स्विफ्ट, बलेनो, wagonR, एर्टिगा और विटारा ब्रेज़्ज़ा जैसी गाड़ियों को देती है। इस कंपनी ने celerio और फेसलिफ्टेड S cross को भी फेब्रुअरी में लांच किया था, जिस कारण इसकी सेल्स में मोमेंटम और भी ज्यादा बढ़ गया था।

मिनी कार की सेल्स की बार करे, जहा पे आल्टो और S प्रेस्सो जैसी गाड़िया आती है, तो वह आपको 12% की गिरावट इनकी ईयर ऑन ईयर सेल्स में देखने को मिल जाएगी। क्युकी फरवरी 2024 में इस कंपनी ने अपनी इन दोनों गाड़ियों की मत्र 23,959 यूनिट गाड़िया ही बेचीं है। परन्तु पिछले साल यह सांख्य कुल 27,499 यूनिट गाड़ियों की थी।

इसके अलावा कॉम्पैक्ट कार जैसे स्विफ्ट, सेलेरिओ, इग्निस, बलेनो, द्जिरे और टूर S की बात की जाये, तो वह आपको 15% कीईयर ऑन ईयर ग्रोथ देखने को मिल जाती है। जहा पे इस कंपनी ने इस साल इन गाड़ियों की कुल 98,859 यूनिट गाड़िया बेचीं है। वही पिछले साल यह सांख्य कुल 86,179 यूनिट गाड़ियों की थी।

मारुती सुजुकी एर्टिगा
एर्टिगा

जब बात की जाये मिड साइज गाड़ियों के बारे में जहा पे मारुती की ciaz आती है, वह मारुती ने 40% की ईयर ऑन ईयर प्रगति दिखाई है। इसके अलावा मारुती सुजुकी की यूटिलिटी गाड़ियों में गप्सी, एर्टिगा, S क्रॉस और विटारा ब्रेज़्ज़ा आती है। इन गाड़ियों की सेल्स में आपको 18% की ग्रोथ देखने को मिली है। इस बार मारुती ने इन गाड़ियों की कुल 26,884 यूनिट गाड़िया फरवरी 2024 में बेचीं है, लेकिन वही पिछले साल यह सांख्य मत्र 22,604 यूनिट गाड़ियों की थी।

वही मारुती सुजुकी के वेन की सेल्स की बात करे, तो इस सेगमेंट में मारुती सुजुकी ने 3% की गिरावट देखि है। इस कंपनी ने अपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में 12% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ देखि है। जहा पे इस कंपनी ने इस सेगमेंट में इस साल फेबुरारी के महीने में अपनी कुल 428 यूनिट गाड़िया बेचीं है, वही पिछले साल फेबुरारी के महीने में यह अकड़ा मत्र 382 यूनिट गाड़ियों का ही था।

यह भी देखिए: Audi जल्द भारत में लांच करेगा अपनी सबसे हाई-पावरफुल SUV, जानिए बड़ी कीमत

Leave a Comment