500Km रेंज के साथ Kia भारत में लांच करेगी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

KIA EV9

किआ एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ इलेक्ट्रिक मार्किट में SUVs की बढ़ती डिमांड को देख जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लांच करने वाली है। यह एक थ्री रौ इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम किआ EV9 है।

यह कार 2023 मार्च में ही शोकेस कर दी गई थी। इस कार को किआ E GMP प्लेटफार्म पे बना रही है। यह वही प्लेटफार्म है, जो की हुंडई और जेनेसिस जैसी कम्पनिया अपनी EVs में इस्तेमाल करती है। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है, जो की मॉडर्न फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये। तो ऐसे में आपके लिए किआ की EV9 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 20
किआ EV9

किआ EV9 में आपको स्ट्राइकिंग एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह रुग्गदनेस और स्लीकनेस्स के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इस कार में आपको 0.28 का ड्रैग केफीसिएंट भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक फ्लश डोर हैंडल, 21 इंच व्हील, मैट फिनिश कलर, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको क्यूब आकर की LED प्रोजेक्शन हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV9
किआ EV9

किआ EV9 एक पावरफुल परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 77.4 kwh और 99.8 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको RWD और AWD ड्राइव ट्रैन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको RWD में 225 hp की पावर और AWD में 379 hp की पावर देखने को मिल जाएगी। यह कार मत्र 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो पाएगी।

पैरामीटरविवरण
वाहन ब्रांडकिआ EV9
विद्युत बैटरी77.4 kwh और 99.8 kwh
ड्राइव ट्रैनRWD और AWD
RWD पावर225 hp
AWD पावर379 hp
चार्जिंग टाइम24 मिनट (10% से 80% तक)

किफायती कीमत

किआ की EV9 अभी सिर्फ भारत की सड़को पे टेस्टिंग करते हुए देखि गई है। यह कार अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। किआ हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक किआ ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: नई Skoda Octavia आई सामने, इतनी शानदार कीमत पर होगी भारत में लांच

Leave a Comment