इंतज़ार हुआ ख़त्म ! Hero ने लांच की अपनी सबसे पावरफुल Mavrick 440 बाइक

Hero Mavrick 440

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हीरो ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल हीरो Mavrick 440 को लांच कर दिया है। यह एक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की हार्ले डैविडसन X440 प्लेटफार्म पे बनाई गई है।

इस बाइक में आपको अनोखा डिज़ाइन व् फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक को भारत के अंदर तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच किया गया है। इस बाइक की बुकिंग फेबरुरारी 14 2024 से शुरू कर दी गई है। साथ ही इस बाइक की डिलीवरी भी अप्रैल 15 2024 से शुरू कर दी जाएँगी। जो भी ग्राहक इस बाइक को 15 मार्च 2024 से पहले खरीदेंगे उन्हें Mavrick वेलकम किट मुफ्त में दी जाएगी, जिसकी कीमत ₹10,000 रुपए है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो माव्रिक 440
हीरो माव्रिक 440

हीरो Mavrick 440 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल को अन्य क्राउड से अलग दिखता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, सिंगल पीस सीट, शार्ट टेल सेक्शन और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Mavrick 440 एक पावरफुल बाइक है। इस बाइक में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 26 PS की पावर और 36 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। इस बाइक का कर्ब वजन 187 kg का है।

पैरामीटरविवरण
इंजन440 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर आयल कूल्ड
पावर27.3 PS
पीक टार्क36 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्रेमट्रेलिस
कर्ब वजन187 kg

किफायती कीमत

अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए हीरो की माव्रिक 440 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,99,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,24,000 रुपए तक जाती है।

एक्स-शोरूम मूल्यवेरिएंटEMIडाउनपेमेंट
रु. 1,99,000बेसरु. 5,614रु. 39,800
रु. 2,14,000मिडरु. 6,036रु. 42,800
रु. 2,24,000टॉपरु. 6,316रु. 44,800

यह भी देखिए: हौंडा की एक्टिवा 6G को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment