TVS की अपाचे RTR 310
TVS मोटर एक जानी मानी लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की अपाचे RTR 310 एक बहुत ही ज्यादा लोक्रपिय मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल एक स्ट्रीटफाइटर स्टाइल की बाइक है, जो की इस कंपनी की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। अपाचे RTR 310 को उसी प्लेटफार्म पे बनाया गया है, जिसपे की अपाचे R 310R को बनाया गया था।
आकर्षक डिज़ाइन
अपाचे RTR 310 में आपको शार्प और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल के रेसिंग DNA को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल LED हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट, टेल टीडी और बेल्ली पैन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अपाचे RTR 310 एक हाई परफॉरमेंस नेकेड मोटरसाइकिल है, जो की स्पोर्टी और अग्ग्रेसिवे राइडिंग का अनुभव देती है।
इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखे लाल ट्रेलिस फ्रेम दिए गया है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : आर्सेनल ब्लैक और फियूरी येलो। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल्ली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, टेम्परेचर और राइडिंग मोड जैसी अन्य जानकारी को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस
अपाचे RTR 310 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 312 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 35.0 bhp की पावर 9700 rpm पे और 28.7 Nm का पीक टार्क 6650 rpm पे पैदा करता है।
इस इंजन में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन। इस मोटरसाइकिल में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत
भारत के अंदर TVS मोटर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आई है। TVS की अपाचे RTR 310 इस कंपनी की एक फ्लैगशिप स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,42,990 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,63,990 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | EMI | डाउनपेमेंट |
---|---|---|---|
स्टैंडर्ड | ₹ 2,42,990 | ₹ 7,894 | ₹ 48,598 |
आर्सेनल ब्लैक विथ क्विकशिफ्टर | ₹ 2,57,990 | ₹ 8,377 | ₹ 51,598 |
फ्यूरी येलो | ₹ 2,63,990 | ₹ 8,573 | ₹ 52,798 |
यह भी देखिए: 50km/l माइलेज के साथ Yamaha की फास्ट बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर