Bajaj की सुपरफास्ट बाइक मिलेगी अब बिलकुल कम कीमत व आसान EMI पर

Bajaj पल्सर RS 200

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी लौ मेंटेनन्स वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर RS 200 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ने पहेली बार मार्च 2015 में भारत के अंदर लांच किया था। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर यामाहा की YZF R15, KTM RC 200 और TVS apache RTR 310 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर RS 200
बजाज पल्सर RS 200

पल्सर RS 200 एक मस्कुलर और एयरोडायनामिक डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है, जो की एक रेसिंग DNA के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको बड़ी विंडस्क्रीन, स्कूपलटेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और रैस्ड टेल सेक्शन भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

पल्सर RS 200 में आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप ऑन हैंडलबार और LED टेल लैंप के साथ देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : बर्न्ट रेड, मैटेलिक पेरल वाइट और पेवटर ग्रे। भारत के अंदर पल्सर RS 200 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड मोटरसाइकिलो में से एक है। इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल में सफर और भी ज्यादा आरामदायक बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर RS 200
बजाज पल्सर RS 200

बजाज पल्सर RS 200 में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन चार वाल्व वाला लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.1 bhp की पावर और 19 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की ट्रिपल स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक और 166 kg का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइप199.5 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
इंजन तरहचार वाल्व वाला लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर24.1 bhp
पीक टार्क19 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
प्लग टेक्नोलॉजीट्रिपल स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
कर्ब वजन166 kg

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारत के अंदर अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की हर एक मोटरसाइकिल वैल्यू फॉर मनी पैकेज लेके आती है। इस मोटरसाइकिल के साथ भी ऐसा ही है। बजाज की पल्सर RS 200 भारत के अंदर मत्र ₹1.71 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के लिए बजाज ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिनके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

EMIडाउनपेमेंट
₹ 5,533₹ 34,357
₹ 5,669₹ 35,000
₹ 5,732₹ 35,400
₹ 5,700₹ 35,200
₹ 5,765₹ 35,600

यह भी देखिए: इंतजार हुआ खत्म ! जानिए कब होगी नई Mahindra Thar 5-डोर लांच, कीमत भी किफायती

Leave a Comment