रपटी एनर्जी की नई इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल
तमिल नाडु दक्षिण भारत का एक बड़ा राज्य है। यह राज्य अपने संपन्न संस्क्रति, विरासत और औद्योगिक कौशल के लिए जाना जाता है। इस राज्य में अभी हाल ही GIM 2024 का इवेंट हुआ है। एक एक बीननिअल इवेंट था, जिसका लक्ष्य डोमेस्टिक और फॉरेन इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करना था। इस इवेंट का इनॉगरेशन तमिल नाडु के चीफ मिनिस्टर ने किया था। इस इवेंट मि 30 से भी अधिक देशो ने भाग लिया था।
GIM के सभी करिकर्मो के बिच रपटी एनर्जी नमक कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल को शोकेस किया था। यह एक चेन्नई से शुरू की गई इलेक्ट्रीक स्टार्टअप कंपनी है। इस नई इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल को अप्रैल 2024 में लांच के लिए तैयार किया जा रहा है। यह नई इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल थ्रिलिंग राइडिंग अनुभव देने के लिए बनाई गई है। आइये जानते है की क्यों रपटी एनर्जी की मोटरसाइकिल है इतनी खास।
रपटे एनर्जी की फैक्ट्री
रपटी एनर्जी को दिनेश अर्जुन और जयप्रदीप वासुदेवन ने शुरू किया था। रपटी एनर्जी का लक्ष्य हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल को बनाना है, जो की कन्वेंशनल इंटरनल कबुस्तिओं वाली मोटरसाइकिल से मुकाबला कर सके। यह स्टार्टअप कई समय से अपनी खुद का हाई वोल्टेज पॉवरट्रेन, बैटरी पैक और सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है। इस कंपनी ने चीनी के अंदर अपनी पहेली फैक्ट्री को भी शुरू किया है, जो की 4 acre जितने बड़े क्षेत्रफल में फैली हुई है।
इस फैक्ट्री के लिए इस कंपनी ने कुल 85 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट कारी है। इस फैक्ट्री की कुल प्रोडक्शन क्षमता 100,000 यूनिट मोटरसाइकिल सालाना मनुफक्टोरे करने की है। इसके अलावा इस कंपनी के पास खुद का एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर भी है। इस सेंटर में 470 लोगो की टीम मिलके काम करती है। इस फैक्ट्री में डेडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली लाइन भी है, जो की मोटरसाइकिल में लगाई जाने वाली बैटरी की सेफ्टी और रिलायबिलिटी का निरक्षण करती है।
परफॉरमेंस और फीचर्स
रपटी इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल की अभी ट्रांसपेरेंट मोड में GIM 2024 में शोकेस किया गया था। वो एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक वाली मशीन है, जो की हाई वोल्टेज ड्राइव ट्रैन के साथ आती है। इस ड्राइव ट्रैन को CCS2 पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर के सपोर्ट के साथ लांच किया जायेगा।
इस बाइक में आपको 135 kmph की टॉप स्पीड और 150 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर लेगी। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे, तो लांच के बाद यह मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।
यह भी देखिए: अब Honda Activa 125 स्कूटर मिलेगा बिलकुल आसान EMI प्लान पर