401km रेंज के साथ MG मोटर जल्द भारत में लांच करेगी नई SUV

बाओजूं येप प्लस SUV

बाओजूं एक चिनेसे ब्रांड है, जो की SAIC GM वुलिंग जॉइंट वेंचर का ही एक हिस्सा है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को शोकेस किया है। इस इलेक्ट्रिक SUV है नाम येप प्लस है। येप प्लस को बाओजूं ने MG कॉमेट EV के ही प्लेटफार्म पे बनाया है। येप प्लस को बाओजूं जल्द ही मार्च 2024 में चीन के अंदर लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों है बाओजूं की येप प्लस SUV इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

4 20
बाओजूं येप प्लस SUV

बाओजूं येप प्लस SUV में आपको बोक्सी और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की येप SUV की याद दिलाता है। येप असल में एक तीन डोर वाली SUV है। येप प्लस में आपको फ्रूट में ब्लॉक्य हेडलैंप, बंद ग्रिल, काले रेंज के बम्पर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। वही इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको ड्यूल टोन पेंट स्कीम, काले रंग के पिलर, स्क्वायर व्हील आर्च, पांच स्पोक ग्रे रिम जैसे एलिमेंट दिए गए है।

वही इस कार के रियर में आपको स्विंग आउट ट्रंक दूर, रूफ स्पोइलर और LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2996 mm की लम्बाई, 1760 mm की चौड़ाई और 1726 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2560 mm का बड़ा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। अगर इस कार को तीन डोर वाली येप SUV से तुलना कर देखा जाये, तो येप प्लस 600 mm ज्यादा लम्बी, 75 mm ज्यादा चौड़ी और 5 mm ज्यादा ऊँची है। इस कार में आपको 450 mm ज्यादा लम्बा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बाओजूं येप प्लस SUV
बाओजूं येप प्लस SUV

बाओजूं येप प्लस SUV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिंगल मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में 102 bhp की पीक पावर पैदा करेगा। यह मोटर इस कार में रियर एक्सेल पे लगाई जाएगी। इस कार में आपको जो बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग के विकल्प देखने को मिलने वाले है, वो अभी तक बताये नहीं गए है। हलाकि ऐसा माना जा रहा है की यह कार 401 km की शानदार रेंज से साथ आएगी। साथ ही इस कार में आपको 105 kmh की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविवरण
मोटरसिंगल मोटर, 102 bhp
ड्राइवट्रेनरियर व्हील ड्राइव
रेंजप्राकृतिक कीमत – 401 km (आपूर्ति आधारित)
टॉप स्पीड105 km/h

किफायती कीमत

बाओजूं येप प्लस SUV असल में एक शानदार इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जो की चीनी मार्किट में, BYD यौन अप, BYD डॉलफिन आतियादी जैसी कई अन्य SUVs से मुकाबला करेगी। इस कार की कीमत अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है, हलाकि कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार चीन में 150,000 यौन एक्स शोरूम कीमत पे मिलेगी। इस कार को MG मोटर भारत के अंदर रीबैज करके जल्द ही 2025 तक लांच कर सकती है, जहा पे भारत के अंदर इस कार का नाम MG कॉमेट EV रखा जायेगा।

यह भी देखिए: Vinfast का इलेक्ट्रिक स्कूटर अब होगा भारत में लांच, 194km रेंज

Leave a Comment