हीरो की आने वाली दो नई मोटरसाइकिल
हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी दो नई मोटरसाइकिल को जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है। हीरो माव्रिक 400 और हीरो एक्सट्रीम 125R यह दोनों ही मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में आने वाली है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल के लिए हीरो ने हार्ले डैविडसन जो की एक अमेरिकन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। उसके साथ पार्टनरशिप करी है।
1. हीरो माव्रिक 440
हीरो माव्रिक 440 एक रोडस्टर मोटरसाइकिल होने वाली है, जो की असल में हार्ले डैविडसन की X440 पे आधारित होगी। हार्ले ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर 2023 में ही लांच कर दिया था। माव्रिक 440 में आपको वही प्लेटफार्म और इंजन देखने को मिलने वाला है, जैसा की आपको X440 में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस मोटरसाइकिल में आपको नया डिज़ाइन और कुछ अलग मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको H लेटर के आकार की DRLs भी दी जाएँगी।
इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको डमी एयर इन्टेक, सिंगल पीस सीट और बड़े पिल्लिओन ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 440 Cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन दिया जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है की यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹2 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच होती दिख सकती है।
2. हीरो extreme 125R
हीरो extreme 125R एक नेकेड बाइक होने वाली है, जो की KTM की Duke 125 पे आधारित रहेगी। इस मोटरसाइकिल को हीरो जल्द ही मार्च 2024 तक भारत में लांच करने वाली है। इस बाइक के लिए हीरो और KTM के बिच में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट हुआ है। जिसके चलते हीरो अब KTM के इंजन और प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर खुद की मोटरसाइकिल बना पायेगी। Xtreme 125R में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जैसा की आपको Duke 125 में देखने को मिल जाता है।
इस मोटरसाइकिल में आपको 125cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 15 bhp की पीक पावर और 12 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस बाइक में आपको स्लिपर क्लच भी दिया जायेगा। इस बाइक की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की, यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: Jawa 350, RE Classic 350 व Honda CB350 में से कोनसी है आपके लिए बढ़िया