किआ की नई जनरेशन कार्निवाल
किआ कार्निवाल एक लक्ज़री MPV है, जो की भारत के अंदर जून 2023 में डिस्कन्टिन्यूए होगी थी। लेकिन अब यह कार जल्द ही भारत में अपनी वापिसी करने वाली है। यह कार 2024 में अपनी नई जनरेशन मॉडल के जरिये भारत में वापिस आएगी। इस कार में आपको नया डिज़ाइन, पहले से भी ज्यादा फीचर्स और हाइब्रिड पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी आपके लिए एक मॉडर्न MPV की तलाश कर रहे है, तो यह कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स
नई जनरेशन कार्निवाल में आपको अब एक नया और अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को बाकि अन्य गाड़ियों से अलग दिखायेगा। इस कार के फ्रंट में आपको नई ग्रिल, LED हेडलाइट और नए डिज़ाइन का बम्पर देखने को मिल जायेगा। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात कर , तो इसमें आपको SUV जैसा स्टान्स एक लम्बे बोनट एयर स्लोपिंग रूफ लाइन के साथ देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको क्रोम की विंडो लाइन भी देखने को मिल जाएगी। इस कार के रियर में आपको नए L अकार के LED टेल लाइट, स्टार मैप लाइटिंग पैटर्न और क्रोम की गार्निश जैसे एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।
इस कार में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में किआ ने स्पेसियस और मॉडर्न केबिन दिया है, जहा पे आपको अनेको प्रकार के मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह कार अंदर से एक प्रीमियम और आरामदायक अनुभव देगी। इस कार में आपको ड्यूल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, VIP सीट, स्मार्ट एयर पूरिफिएर, किआ कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आतियादी जैसे कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस
नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको तीन प्रकार के पोवेटराइन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 3.5 लीटर का V6 पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा जो की 290 ps की पावर और 355 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन का विकल्प भी दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 200 PS की पावर और 440 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का भी विकल देखने को मिलेगा। यह इंजन इस कार में 230 PS की पावर और 350 NM का पीक टार्क पैदा करेगा।
प्रकार | पेट्रोल V6 (3.5 लीटर) | डीजल (2.2 लीटर) | टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड (1.6 लीटर) |
---|---|---|---|
पावर (PS) | 290 | 200 | 230 |
पीक टार्क (Nm) | 355 | 440 | 350 |
किफायती कीमत
नई किआ कार्निवाल अभी भारत में लांच नहीं हुई है, लेकिन यह कार जल्द ही इस साल भारत में लांच होने वाली है। इस कार को किआ CKD किट दवारा लोकली अस्सेम्ब्ल करेगी। इस कार की कीमत पुरानी किआ कार्निवाल से थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से भारत में शुरू हो सकती है। इस कीमत पे भी अगर यह कार भारत में लांच होती है, तो यह MPV खरदीने वाली ग्राहकों के लिए एक बढ़िया कार हो सकती है ।
यह भी देखिए: KIA की 7-सीटर गाडी मिलेगी अब सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर