सुजुकी की GSX S1000
सुजुकी ने अभी हाल ही में 2024 की GSX S1000 को उनवेल किया था। यह एक नेकेड स्पोर्टबिके है, जो की परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इसमें आपको GSX R1000 की स्पोर्टिनेस्स किसी स्ट्रीटफिघ्टर मोटरसाइकिल के कम्फर्ट और वेर्सटिलिटी के कॉम्बिनेशन के रूप में देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको नया डिज़ाइन, रिफाइंड इंजन और कई सारे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स देखने को मिल जाते है।
मॉडर्न लुक और फीचर्स
GSX S1000 में आपको नया लुक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी करैक्टर और पोटेंशियल देता है। इस बाइक में आपको स्टैक्ड मोनो फोकस LED हेडलाइट असेंबली देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन और motoGP से प्रेरित इंग्लेट देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को एनहान्स एयरोडायनामिक और स्टेबिलिटी देते है।
इस बाइक में आपको नया LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, गियर पोजीशन, ट्रैक्शन कण्ट्रोल लेवल आतियादी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह बाइक भारत के अंदर दो रंगो के स्कीम में देखने को मिल जाती है : मैटेलिक ट्राइटन ब्लू , जो की इस बाइक का मुख्य रंग है और इस ब्रैड के ऑन रोड स्पोर्ट्स आइडेंटिटी को दर्शाता है। वही दूसरा रंग मैटेलिक मैट सोर्ड सिल्वर का देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्तुन्निंग कंट्रास्ट देता है।
दमदार परफॉरमेंस
GSX S1000 में आपको 999 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक DOHC लिक्विड कूल्ड इन लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन है, जो की GSX R1000 के आर्किटेक्चर पे आधारित है। यह इंजन इस बाइक में हाई पीक पावर और हाई टार्क पैदा करेगा, जो की इस बाइक को स्ट्रीट राइडिंग के लिए आइडियल बनाएगा। इस बाइक में आपको राइड बाए वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल बॉडीज देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को पहले से भी ज्यादा स्मूथ थ्रोटल कण्ट्रोल देती है।
पैरामीटर | GSX S1000 |
---|---|
इंजन स्पेसिफिकेशन | 999 cc, DOHC, लिक्विड कूल्ड |
सिलिंडर की संख्या | चार |
इंजन के आधार पर | GSX R1000 की आर्किटेक्चर पर |
पावर | हाई पीक पावर |
टार्क | हाई टार्क |
वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल बॉडी | हाँ, राइड बाए |
थ्रोटल कण्ट्रोल | स्मूथ थ्रोटल कण्ट्रोल |
क्या होगी कीमत
सुजुकी GSX s1000 एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जो की कमल की परफॉर्मन्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सटले कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको एडवांस और इंटेलीजेंट इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक को अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है, परन्तु यह बाइक जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा। कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
यह भी देखिए: जानिए नए Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा EMI प्लान