Volkswagen और Skoda की आने वाली दो नई EVs
इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट भारत के अंदर 2023 में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बड़ा है। 2024 में भी आपको EVs के मार्किट में भारत के अंदर बहुत सारी नई इलेक्ट्रिक गाड़िया लांच होती देखने को मिलने वाल है। परन्तु अभी दो ऐसी भी इलेक्ट्रिक गाड़िया है, जिसके लांच के लिए सभी ऑटोमोबाइल एंथोसाइस्ट बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। यह दोनों ही गाड़िया दो अलग अलग ब्रांड की ओर से भारत के अंदर देखने को मिलने वाली है। जिसमे से एक कार वॉक्सवैगन के तरफ से आएगी और दूसरी कार स्कोडा के ओर से।
1. वॉक्सवैगन ID 4 GTX
वॉक्सवैगन की ID 4 GTX एक हाई परफॉरमेंस वैरिएंट होगी, इस कंपनी की ID 4 कार है। यह भारत के अंदर वॉक्सवैगन की पहेली आल इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। जिसमे से इस कार में आपको एक मोटर फ्रंट एक्सेल पे और दूसरी मोटर रियर एक्सेल पे दी जाएगी। इस कार में आपको 299 hp की पावर और 460 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा।
ID 4 GTX मत्र 6.2 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 77 kwh की बैटरी एयर 483 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायेगा। इस कार को आप मत्र 3 मिनट में ही 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर पाएंगे।
2. स्कोडा Enyaq iV
स्कोडा की Enyaq iV, इस कंपनी की पहेली आल इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। इस कार को स्कोडा MED प्लेटफार्म पे बनाने वाली है। इस कार में आपको 77 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की 265 bhp की पावर पैदा करेगी। यह कार मत्र 6.9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 420 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिलने वाली है।
Enyaq iV में आपको ब्लड और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट और स्कोडा का इल्लुमिनटेड लोगो देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्पेसियस कर लुक्सुरियस इंटीरियर भी देखने को मिलने वाला है। इस कार के अंदर आपको 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पनारोमिस सनरूफ जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।
यह भी देखिए: 521km रेंज के साथ मिलेगी BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए EMI प्लान