Contents
टोयोटा की आने वाली तीन नई गाड़िया
टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी के लिए जानी हटी है। टोयोटा एक जापानीज कंपनी है, भारत के अंदर भी यह कंपनी बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत में टोयोटा अलग अलग सेगमेंट में अपनी गाड़ियों से अपने ग्राहकों को कटर करती है। 2024 में टोयोटा भर के अंदर अपनी कई सारी नई गाड़ियों को लांच करने का सोच रही है। आइये जानते है की कोनसी है वो गाड़ियों जो की 2024 में होंगी टोयोटा के तरफ से भारत में लांच।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की असल में मारुती सुजुकी फ्रांस का ही एक रीबैज वर्शन है। भारत के अंदर यह कार जल्द ही 2024 के पहेली भाग में लांच होती दिख जाएगी। यह कार भारत के अंदर हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, रीनॉल्ट कीजर और निसान की मागनिते से मुकाबला करेगी। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जायेंगे : 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन।
इन दोनों ही इंजन में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। टोयोटा क अर्बन क्रूजर एक मॉडर्न फीचर्स वाली कार है। इस कार के अंदर आपको LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री का कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीटर्स देखने को मिल जाते है।
2. टोयोटा फॉरचीयूनर माइल्ड हाइब्रिड
फॉरचीयूनर टोयोटा एक तरफ से आने वाली एक लोकप्रिय फुल साइज SUV है। इस कार के फेसलिफ्ट वैरिएंट को टोयोटा ने अभी हाल ही में 2021 में भारत के अंदर लांच किया था। 2024 में टोयोटा अब जल्द ही इस गाडी का एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लांच करने वाली है।
इस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है। इस कार के अंदर आपको 48 वाल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन की बैटरी भी देखने को मिल जाएगी।
3. टोयोटा camry हाइब्रिड फेसलिफ्ट
camry एक प्रीमियम सेडान कार है, इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को टोयोटा ने अभी हाल ही में 2021 के अंदर लांच किया था। हलाकि ग्लोबल मार्किट के अंदर टोयोटा camry में आपको नया अपडेट देखने को मिल जाता है। जगह पे इस कार में आपको 2.5 लीटर क पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप देखने को मिल जाता है।
इसके आलावा इस नई camry में आपको पहले से भी ज्यादा लुक्सुरियस केबिन, मॉडर्न फीचर्स और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाएगी। इस नई camry को टोयोटा भारत के अंदर जल्द ही 2024 तक भारत के अंदर लांच कर देगी।
यह भी देखिये: अगले साल इन 4 गाड़ियों को बंद करेंगी बड़ी ब्रांड – मारुती से महिन्द्रा तक