Simple Dot One स्कूटर की आगई पूरी डिटेल व असली कीमत

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ आये। तो आपके लिए सिंपल एनर्जी की डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। सिंपल एनर्जी असल में एक बेंगलुरु में शुरू किया गया, इलेक्ट्रिक मोबिल्टी स्टार्टअप है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी प्रीमियम फीचर्स और परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल Dot ओने एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की सड़क पे चले रहे सभी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचती है। इस स्कूटर में आपको शार्प फ्रंट डिज़ाइन दिया गया है। जहा पे इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट, इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पेसियस फूटबोर्ड और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को आप 0 से 80% तक चार्ज केवल 3 घंटे 47 मिनट में कर सकते है। इस स्कूटर में आपको रिमूवेबल और स्वप्पाब्ल बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर में आपको 8.5 kw की इलेक्ट्रिक मोटर भी देखेंगे को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 72 Nm का पीक टार्क पैदा करके देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 Kmph की टॉप पसीद भी दी है। इस स्कूटर के अंदर आपको 151 Km की बढ़िया रंगे भी देखने को मिल जाती ह।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता3.7 kWh
चार्जिंग समय (0 से 80%)3 घंटे 47 मिनट
बैटरी पैकरिमूवेबल और स्वप्पाब्ल
इलेक्ट्रिक मोटर8.5 kW
पीक टार्क72 Nm
टॉप स्पीड105 Kmph
रैंज151 Km

मॉडर्न फीचर्स

सिंपल डॉट ओने में आपको कई सारे स्मार्ट फीचेस देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी देखें को मिल जाएगी, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और नेविगेशन जैसी जानकारी को दिखाएगी। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट्स। इस इलेक्ट्रिक को इस तरह से बनाया गया है, की यह स्कूटर हर प्रकार की टेर्रिन में चलाई जा सके।

किफायती कीमत

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपको भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राकी गई है। इस स्कूटर के लिए सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसे चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

यह भी देखिये: KIA भारत में लांच करेगी दो नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment