Rilox EV की दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
Rilox EV असल में एक सब्सिडरी कंपनी है, जो की 15 साल पुराने ब्रांड Rilox इंडिया दवारा खोली गई है। Rilox EV ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय मार्किट में शोकेस किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम : स्पार्क एलीट और Bijli है। यह दोनों ही इलेक्ट्रिक व्हीकल अलग अलग प्रकार के ग्राहकों को कटर करने के लिए बनाये गए है, दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग सेगमेंट में बढ़िया रेंज, फीचर , परफॉरमेंस और डिज़ाइन लेके आएंगे। आइये जानते है की क्यों है ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने खास।
1. स्पार्क इलीट
Rilox EV की स्पार्क इलीट असल में एक फॅमिली फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और सस्टेनेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ कोई ट्रांसपोर्टेशन का जरिया नहीं है, बल्कि एक स्टेटमेंट है, जो की इनोवेशन, कटाई एज टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी को दिखता है। स्पार्क इलीट को अर्बन कम्यूट के लिए बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस राइडर की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म भी देखने को मिल जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जिसको की आप कही भी ले जाके चार्ज कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की रियल टाइम इनफार्मेशन जैसे स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप डिटेल्स के बारे में बताता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 1000W की BLDC हब मोटर भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 km की शानदार रेंज के साथ आती है। Rilox EV ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 साल की वारंटी के साथ भारत में उतरा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
2. बिजली
Rilox EV की बिजली एक इनोवेटिव इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक है, जो की एफ्फिसिएंट लास्ट माइल डिलीवरी सलूशन है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के अंदर अलग अलग प्रकार के कस्टमर को कटर करती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको कटाई एज फीचर्स और रोबस्ट स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको लिथियम आयन बैटरी दी गई है, यह बैटरी 60V और 4kWH की कैपेसिटी के साथ आती है। इस बढ़िया बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्ज में 120 Km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 250 W की BLDC हब मोटर भी दी गई है, जो की स्मूथ और पावरफुल अक्सेलरेशन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको डबल बैटरी स्पेस भी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को 140 Km तक कर देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर केवल दो ही रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹75,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिये: लम्बी रेंज व बड़े टायर के साथ मिलेगा Okinawa का इलेक्ट्रिक स्कूटर