Contents
- 1 टॉप इलेक्ट्रिक कार जो की छोटे बच्चो के लिए आती है
- 1.1 1. बेबी ब्रोंको किध ऑपरेटेड जीप
- 1.2 2. शाक्य वर्ल्ड Z4 BWV बैटरी ऑपरेटेड कार
- 1.3 3. SRECAP बैटरी ऑपरेटेड 4X4 बिग साइज जीप
- 1.4 4. Staranddaisy इलेक्ट्रिक कार
- 1.5 5. wrixty बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक राइड कार
- 1.6 6. 12 V वॉल्वो xc90 इलेक्ट्रिक राइड ऑन कार
- 1.7 7. अर्बन बाजार बैटरी ऑपरेटेड कार
- 1.8 8. yzabelle इलेक्ट्रिक राइड ऑन जीप
टॉप इलेक्ट्रिक कार जो की छोटे बच्चो के लिए आती है
इलेक्ट्रिक कार न केवल एडल्ट्स के लिए है, परन्तु इलेक्ट्रिक व्हीकल छोटे बच्चो के मनोरजन के लिए भी होती है। इलेक्ट्रिक कार छोटे बच्चो के मनोरजन के लिए उपयोग में ली जाती है, वो ऐसी खास इलेक्ट्रिक कार होती है जो की रिमोट दवारा पैरेंट या गौरडिअन दवारा चलाई जाती है इसके अलावा बच्चे चाहे तो इस कार को खुद भी पेडल के मदद से चला सकते है। यह गाड़िया भारत के अंदर अलग अलग प्रकार के आकर, साइज, रंग और फीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी आपके बच्चे के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे है, तो चलिए जानते है की कोनसी है बच्चो के लिए भारत के अंदर बेचीं जाने वाली टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ियों।
1. बेबी ब्रोंको किध ऑपरेटेड जीप
यह असल मि एक इलेक्ट्रिक जीप है, जो की बच्चो के लिए बनाई गई है। यह कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और हाइली रेटेड मॉडल है। यह एक स्टाइलिश और रुग्गड़ डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो की एक बार में 2 बच्चो को बैठा सकती है। इस कार में आपको 12 V बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 2 घंटे तक चलती है। इस कार में आपको 2.4G का वायरलेस रिमोट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस कार की टॉप स्पीड 5kmph तक जाती है। इस कार में आप 2 से 6 साल तक के बच्चो को बैठा सकते है।
2. शाक्य वर्ल्ड Z4 BWV बैटरी ऑपरेटेड कार
यह इलेक्ट्रिक कार एक और लोकप्रिय और हाइली रेटेड मॉडल है भारत के बच्चो वाले इलेक्ट्रिक कार मार्किट में। इस कार में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह कार एक बार में सिर्फ 1 बच्चे को ही बैठा सकती है। इस कार में आपको 12 V की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की एक बार में 2 घंटे तक चलती है। इस कार में आपको 6 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
3. SRECAP बैटरी ऑपरेटेड 4X4 बिग साइज जीप
ये एक इलेक्ट्रिक जीप है, जो की बच्चो के लिए बनाई गई है। इस कार में आपको बड़ा और स्टर्डी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह कार एक बार में दो बच्चो को बैठा सकती है। इस कार में आपको 12 V की बैटरी दी गई है । इस कार को आप मत्र 2 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक कार को चलने के लिए आपको 2.4G का वायरलेस रिमोट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 7 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
4. Staranddaisy इलेक्ट्रिक कार
यह इलेक्ट्रिक कार भी भारत के अंदर बच्चो के लिए आने वाली इलेक्ट्रिक कार मॉडलो के बिच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और हाइली रेटेड है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको क्यूट और रंगभीरंगा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आप एक बार में एक बच्चे को ही बैठा सकते है। इस कार में आपको 6V की बैटरी देखने को मिल जाती है, यह बैटरी एक घंटे तक इस कार को बड़े ही आराम से चला लेती है। इस कार में आपको 2.4G का वायरलेस रिमोट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 4 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
5. wrixty बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक राइड कार
यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो की बच्चो के लिए बनाई गई है और भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और हाइली रेटेड है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की एक बार में केवल के ही बच्चे को बैठा सकती है। इस कार में आपको 12 V की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार 8 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस कार में आपको 3 से 9 साल तक के बच्चे को बैठा सकते है।
6. 12 V वॉल्वो xc90 इलेक्ट्रिक राइड ऑन कार
यह इलेक्ट्रिक भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह असल में एक लुक्सुरियस और रीयलिस्टिक डिज़ाइन वाली कार है। इस कार में आप एक बार में एक ही बच्चे को बैठा सकते है। इस कार में आपको 12 V की बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 2.4G का वायरलेस रिमोट कंट्रोलर भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 9 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। यह कार 4 से लेके 10 साल तक के बच्चो के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
7. अर्बन बाजार बैटरी ऑपरेटेड कार
यह इलेक्ट्रिक कार एक हाइली रेटेड इलेक्ट्रिक कार है, जो की बच्चो के लिए बनाई गई है। इस कार में आपको सिंपल और क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में भी आप एक वक्त में केवल एक ही बच्चे को बैठा सकते है। इस कार में आपको 6V बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार को आप 1 घंटे तक चला सकते है। इस कार में आपको 4 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह कार 2 से 5 साल तक की उम्र वाले बच्चो के लिए एक बढ़िया कार है।
8. yzabelle इलेक्ट्रिक राइड ऑन जीप
यह असल में एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक जीप है। इस कार में आपको 12V की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार को 2 घंटे तक लगातार चला सकती है। इस कार में आपको LED लाइट, म्यूजिक प्लेयर, हॉर्न और रीयलिस्टिक इंजन साउंड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 7 kmph की टॉप स्पीड दी गया है। यह इलेक्ट्रिक कार 3 से 8 साल तक के बच्चो के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी देखिये: जानिए कब होगी Tata Punch EV भारत में लांच, फीचर व कीमत