Contents
Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच
अभी के सम्य में भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे दमदार परफॉरमेंस के साथ हाई-परफॉरमेंस भी मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट देश में सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके चलते ब्रांड अपने किफायती व हाई-परफॉरमेंस दोनों प्रकार के इ-स्कूटर लांच कर रहे हैं। Simple एनर्जी एक बंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिन्होंने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। इस इ-स्कूटर का नाम है Simple Dot One जो मिलेगा 152 किलोमीटर की दमदार रेंज के साथ।
IDC रेंज | 152 किलोमीटर |
पीक टार्क | 72NM |
बैटरी कैपेसिटी | 3.7kWh फिक्स |
मोटर पावर | 8.5kW |
फास्ट चार्जर | 750W |
शुरुवाती कीमत | ₹99,999 |
ब्रांड वेबसाइट | Simple Energy |
मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व रेंज
बिलकुल नए Simple Dot One स्कूटर में आपको केवल एक फिक्स बैटरी मिलेगी जो देती है 152km सर्टिफाइड रेंज व 160km की IDC रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। आप इस Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं रेड, ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस वाइट और अज़ूरे ब्लू। सिंपल एनर्जी इस Dot One इ-स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट 750W चार्जर देगी जो इसे बोहोत कम सम्य में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।
Simple Energy के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Dot One में आपको मिलेगी 3.7kWh बैटरी पैक और एक 8.5kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर। Dot One स्कूटर की पावरफुल मोटर और बैटरी इसे देंगी 72NM का टार्क और 152km की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। अगर आपको एक कम कीमत का हाई-परफॉरमेंस चाइये तो आप इसे आज ही बुक कर सकते हैं।
मिलते हैं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे बढ़िया व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम लुक देंगे। अगर बात करे इसकी सेफ्टी फीचर की तो सिंपल Dot One इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत कुछ। स्कूटर में आपको मिलेगा 35 लीटर का बूट स्पेस जो काफी शानदार है आपके हेलमेट के लिए।
साथ ही इस Simple Dot One स्कूटर में आपको मिलेगी एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, इसमें आ जाते हैं 3 राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो सेगमेंट में पहेली बार होगा। आप इस Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को Simple Energy की ऑफिसियल वेबसाइट से आज ही बुक कर सकते हैं।
यह भी देखिए: केवल ₹2,200 की EMI पर मिलेगी Honda Activa 6G स्कूटर