Ampere Magnus EX को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

एम्पेयर मगनस EX

अगर आप आपके लिए एक इको फ्रेंडली, पॉकेट फ्रेंडली और परफॉरमेंस फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो आपके लिए एम्पेयर मगनस EX एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। एम्पेयर मगनस EX एक परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को भारत में नवंबर 2023 में लांच किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में एम्पेयर मगनस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की ही सक्सेसर है, जिसे की जून 2020 में लांच किया गया था।

आकर्षक डिज़ाइन

एम्पेयर मगनस EX
एम्पेयर मगनस EX

एम्पेयर मगनस EX एक स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी फ्रंट देखने को मिल जाता है, जहा पे इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप और डिजिटल डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट बैकरेस्ट और बड़ी अंडर सीट स्टोरेज स्पेस के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको USB चार्जर और अंडर सीट LED लाइट भी दी गई है।

इस स्कूटर में पको 1390 mm का बड़ा व्हीलबेस और 147 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 10 इंच के एलाय व्हील टियूबलेस्स टायर के साथ देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 130 mm के ड्रम ब्रेक भी दोनों ही पहियों पे देखने को मिल जाते है। एम्पेयर मगनस EX में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कएल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

एम्पेयर मगनस EX
एम्पेयर मगनस EX

एम्पेयर मगनस EX एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 1.8 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 50 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 10 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 38.25 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 80 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे बड़े ही आराम से देदेती है। एम्पेयर मगनस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 6 से 7 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरमान
मोटर टाइपइलेक्ट्रिक
पीक पावर1.8 kW
टॉप स्पीड50 kmph
अक्सेलरेशन (0-40 kmph)10 सेकंड
बैटरी क्षमता38.25 Ah
रेंज (फुल चार्ज)80 किलोमीटर
चार्जिंग समय (0-100%)6-7 घंटे

किफायती कीमत और EMI प्लान

एम्पेयर कंपनी हमेशा से ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को भारत के अंदर किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। एम्पेयर मगनस EX एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,04,900 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर के लिए एम्पेयर ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउनपेमेंटऋण राशिब्याज दरकार्यक्षेत्रईएमआई
₹10,500₹94,3239.45%36₹3,021
₹20,990₹83,8339.45%36₹2,686
₹31,480₹73,3439.45%36₹2,351
₹41,970₹62,8539.45%36₹2,016
₹52,460₹52,3639.45%36₹1,681

यह भी देखिए: केवल ₹2,200 की EMI पर मिलेगी Honda Activa 6G स्कूटर

Leave a Comment