Honda CB350 मोटरसाइकिल
हौंडा एक जानी मानी लोकप्रिय और भरोसेमंद मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की दुनिया भर में काफी समय से अपनी रिलाएबल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा की CB350 इस कंपनी की एक नई मोटरसाइकिल है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल में आपको CB सीरीज का रेट्रो चार्म और मॉडर्न era के एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को हौंडा ने उनके मौजूदा 350cc प्लेटफार्म पे बनाया है, जिसपे की H ness CB350 और CB350 RS को बनाया गया था।
आकर्षक डिज़ाइन
CB350 में आपको ओल्ड स्कूल वाली अपील देखने को मिल जाती है। जहा पे आपको इस कार में बड़े बुलबॉस फेंडर, बड़े दिखने वाले टैंक, पशूटर टाइप एग्जॉस्ट, आतियादी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको पांच आकर्षक रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाते है।
हौंडा CB350 में आपको ट्यूबलर डायमंड टाइप फ्रेम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ 15.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, प्रोटेक्टिव टैंक पड़ के साथ दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको चौड़े हैंडलबार, गोल LED हेडलैंप और स्प्लिट टाइप सीट देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
हौंडा CB350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको 348.36cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.78 bhp की पावर और 30 Nm का टार्क को पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक में आपको हौंडा का सेलेक्टेबल टार्क कण्ट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल की माइलेज की बात करे, तो इस मोटरसाइकिल में आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।
मॉडल | होंडा CB350 |
---|---|
इंजन | 348.36cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर |
पावर | 20.78 bhp |
टॉर्क | 30 Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड, स्लिपर क्लच सहित |
माइलेज | 35 kmpl |
किफायती कीमत
हौंडा कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर शुरू से ही किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। हौंडा की CB350 भारत के अंदर मत्र ₹1,99,900 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,17,800 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर अन्य क्रूजर मोटरसाइकिल, जैसे रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350, जावा परक और हार्ले डैविडसन x440 के साथ मुकाबला करती है। हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।
वेरिएंट | मूल्य (एक्स-शोरूम) | डाउनपेमेंट (10%) | EMI (36 महीने @ 10%) |
---|---|---|---|
DLX | ₹ 1,99,430 | ₹ 22,159 | ₹ 6,072 |
DLX Pro | ₹ 2,17,288 | ₹ 24,143 | ₹ 6,615 |
यह भी देखिए: 170km रेंज के साथ भारत में लांच होगा Gogoro सीरीज-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर