Contents
Ampere Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच
Ampere भारत की जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिनके पास काफी प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं। इस ब्रांड के पास किफायती से लेकर हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक की रेंज है जिनको लोग काफी पसंद करते हैं। ये ब्रांड देश में टॉप 10 में आती है इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स में व अब इन्होने अपना एक और नया स्कूटर मार्किट में उतार दिया। 29 नवंबर 2023 को Ampere ने अपने नए Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जिसकी बुकिंग अब खुल चुकी हैं। इस स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ रेंज भी लम्बी मिली जीके चलते इस स्कूटर की काफी बढ़िया डिमांड होने लगी। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत।
पावर व रेंज
Ampere Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एडवांस डिज़ाइन का इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ मबी रेंज भी देखने को मिलती है। इस स्कूटर में आती है एक 250W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक।
Ampere Reo Plus स्कूटर अपनी मोटर के साथ निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 70 किलोमीटर से अधिक रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक स्लो स्पीड का स्कूटर है जिसको चलाने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को 6 घंटों में पूरा चार्ज करता है। ये स्कूटर अपनी परफॉरमेंस के साथ 120 किलो तक का लोड उठा सकता है जो की काफी बढ़िया है।
मिलते हैं एडवांस फीचर
इस स्कूटर में मिल जाते हैं बढ़िया फीचर व चार कलर ऑप्शन रेड, ऑरेंज, येलो, व ब्लू। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिलेंगे डिजिटल स्क्री, LED लाइट, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। इस स्कूटर में आते हैं 10 इंच के टायर, ड्रम ब्रेक, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बढ़िया टेक के फीचर। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसकी कीमत भी काफी किफायती है।
कीमत व EMI प्लान
नए Ampere Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹70000 रुपए। इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत पड़ जाती है ₹74,498 रुपए। आपको एमी पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1940 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। अगर आपको एक धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: 170km रेंज के साथ होगा Gogoro 2-Series इलेक्ट्रिक स्कूटर