Royal Enfield Hunter 350 बाइक मिलेगी केवल ₹6,300 की EMI पर

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर सालो से क्लासिक और रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल का निर्माण करती आरही है। भारत के अंदर मोटरसाइकिल ब्रांड में रॉयल एनफील्ड का फैन बेस सबसे बड़े मोटरसाइकिल फैन बेस में से एक है। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 एक शानदार मोटरसाइकिल है, जो की फन और रोमांचक सफर का अनुभव करने के लिए बनाई गई है। अगर आप आपके लिए एक नई पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल में आपो नियो रोडस्टर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की ट्राइंफ स्ट्रीट ट्विन मोटरसाइकिल जैसा दिखाई देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस सीट, टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिग्नल और शीशे देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में मिनिमलिस्ट और स्लीक लुक के लिए काले रंग का इंजन, एग्जॉस्ट और एलाय व्हील दिया गया है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल दो आकर्षक विकल्प में देखने को मिल जाती है : मेट्रो और रेट्रो। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 181 Kg का है। इसके अलावा इसमें आपको 800 mm की सीट हाइट और 1400 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

आकर्षक फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न और कनविनिएंट बना देते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल अनलोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और सर्विस इंडिकेटर का काम करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350

हंटर 350 रॉयल एनफील्ड कंपनी की एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 349.34 cc का एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 6100 rpm पे 20.2 bhp की पीक पावर और 4000 rpm पे 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह दमदार इंजन असल में J प्लेटफार्म पे आधारित है, जिसपे की मेटेओर 350 और क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को भी बनाया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में स्मूथ और लीनियर पावर देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 36 Kmpl की बढ़िया माइलेज और 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरहंटर 350 रॉयल एनफील्ड
इंजन टाइप349.34 cc एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पीक पावर20.2 bhp @ 6100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4000 rpm
इंजन प्लेटफार्मJ प्लेटफार्म
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज36 Kmpl
टॉप स्पीड120 kmph

क्या होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे उतरती आरही है, ताकि भारत में हर कोई इस कंपनी की मोटरसाइकिल का अनुभव कर सके। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच हुई है, इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹2.05 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी इस मोटरसिक्ले के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना बहुत ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
फायरबॉल₹ 2,05,826₹ 6,341₹ 12,133
स्टेलर₹ 2,15,815₹ 6,514₹ 12,699
औरोरा₹ 2,19,900₹ 8,868₹ 12,925
सुपरनोवा₹ 2,29,802₹ 6,979₹ 13,491

यह भी देखिए: Honda की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी जल्द लांच, जानिए कीमत व रेंज

Leave a Comment