KTM भारत में लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल एडवेंचर बाइक – जानिए कीमत

2024 KTM 890 एडवेंचर

KTM एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार पफोर्मन्स और मॉडर्न टेक् वाली मोटरसाइकिलो के लिए जानी जाती है। KTM भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल KTM 890 एडवेंचर को लांच करने वाली है। यह बाइक असल में थ्रीलिंग राइड का अनुभव देने के लिए बनाई जा रही है। इस बाइक को आप किसी भी प्रकर के टेर्रिन में चला पाएंगे। इस बाइक में आपको शानदार रिलायबिलिटी और कम्फर्ट देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों होगी यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 43
2024 KTM 890 एडवेंचर

2024 KTM 890 एडवेंचर मोटरसाइकिल ब्रॉनी और एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको कोहेसिव और एयरोडायनामिक लुक देखने को मिल जाता है। यह बाइक वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट के साथ आती आएगी। इस बाइक में आपको नई विंडस्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की पहले ऐसे भी ज्यादा वर्टीकल एंगल पे होगी। इस बाइक में आपको नए डिज़ाइन की फ्रंट और साइड फायरिंग देखने को मिल जाएगी।

इस बाइक में आपको 20 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा। KTM 890 में आपको इंजन और फ्यूल टैंक को सुरक्षित रखने के लिए एलाय गॉर्ड भी देखने को मिल जायेगा। यह बाइक अब पहले से भी ज्यादा आरामदायक सीट का इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में आपको 830 mm सीट हाइट देखने को मिल जाएगी, जो की एडजस्ट होक 850 mm तक बड़ाई जा सकेगी।

दमदार परफॉरमेंस

2024 KTM 890 एडवेंचर
2024 KTM 890 एडवेंचर

2024 KTM 890 एडवेंचर मोटरसाइकिल में आपको 889 cc का LC8c पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 103 bhp की पावर और 100 NM का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा, जो की स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर स्पोकेड व्हील देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको पिरेली रैली STR टायर दिए जायेंगे।

विशेषताविवरण
इंजन889 सीसी LC8c पैरेलल ट्विन
पावर103 bhp, 100 NM
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर सहित
व्हील21 इंच फ्रंट व्हील, 18 इंच रियर स्पोकेड
टायरपिरेली रैली STR

क्या होगी कीमत

2024 KTM 890 एडवेंचर मोटरसाइकिल को नई रोड और नए होराइजन को एक्स्प्लोर करने के लिए बना जा रहा है। इस बाइक में आपको स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस और टूरर मोटरसाइकिल का कम्फर्ट व् वेर्सटिलिटी दोनों ही देखने को मिल जाते है। इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कोई भी बात कंपनी की और से सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹11.50 रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: अब केवल ₹5,500 की EMI पर खरीदें Yamaha की सुपरफास्ट बाइक

Leave a Comment