Zero Motorcycle भारत में Hero के साथ मिल कर ला रहा है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक

Zero Motorcycle और Hero की इलेक्ट्रिक बाइक

इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। यहाँ पे की इलेक्ट्रिक two wheelers 50 % के CAGR पे ग्रो हो रहे है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ख़ास कर की टू व्हीलर्स के इस बढ़ती ग्रोथ के पीछे, गोवेर्मेंट दवारा दिए गए इन्सेन्टिव्स, EV के प्रति जागरूकता, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का किफायती होने जैसे कई सारे अन्य फैक्टर्स जिमीदार है।

ऐसे में दो बड़े ऑटोमोटिव प्लेयर्स Hero motocorp और Zero motorcycle, अब एक दूसरे के साथ पार्टनरशिप में भारतीय मार्किट के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का निर्माण करेंगे। 2022 में हीरो मोटरकॉर्प ने Zero motorcycle के 35 % स्टेक्स को ख़रीदा था। Hero मोटरकॉर्प जहा भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। वही जीरो मोटरसाइकिल्स यूनाइटेड स्टेट्स की एक लीडिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी है।

इस पार्टनरशिप के फाइदे

Hero motocorp
Hero motocorp
Zero Motorcycles
Zero Motorcycles

Hero मोटोकॉर्प और zero Motorcycle के बिच हुई यह पार्टनरशिप दोनों ही कंपनियों के लिए एक विन विन डील है। Hero motocorp को इस पार्टनरशिप के कारण zero motorcycle की इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी की एक्सपेर्टीज़ मिलेगी और वही zero मोटरसाइकिल को इस पार्टनरशिप से हीरो मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग कपाबिलिटेस और भारत में बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फाइदा मिलेगा।

यह पार्टनरशिप के कारण भारत के EV मार्किट को भी बहुत फाइदा होगा। जब हीरो motocorp और zero मोटरसाइकिल अपने रिसोर्सेज और अपनी काबिलियत को एक करेंगे तो यह भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर एडॉप्शन को और बढ़ाएंगे। यह दोनों कम्पनीज मिलके एक बहुत बड़े और डाइवर्सिफाइड लाइन उप को लांच करेंगे। जहा ये शुरुवात में हाई एन्ड मॉडल्स को लांच करेंगे और फिर बाद में मास्स मार्किट की ओर एक्सपैंड करेंगे।

Leave a Comment