Yezdi जल्द भारत में लांच करेगी सबसे पावरफुल बाइक, जानिए कीमत

यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334

yezdi एक जानी मानी लीजेंडरी मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर पिछले तीन दशकों से गायब थी। लेकिन 2020 में महिंद्रा और महिंद्रा जोकि रॉयल एनफील्ड नमक एक कंपनी जावा के मालिक है, उन्होंने yezdi ब्रांड को भारत के अंदर फिरसे लाने का सोचा है। यज़्दी कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल स्ट्रीट फाइटर 334 को भारत के अंदर लांच करने वाली है।

इस बाइक में आपको यज़्दी कंपनी का रेट्रो डिज़ाइन मॉडर्न फीचर के साथ देखने को मिल जायेगा। यह बाइक को यज़्दी कंपनी सब 400 cc सेगमेंट में भारत के अंदर लांच करेगी। अगर आप भी आपके लिए एक नई पावर व् परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए यज़्दी की स्ट्रीट फाइटर 334 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334
यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334

यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334 में आपको यज़्दी की स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको गोल फ्यूल टैंक और सिंगल पीस टक एंड रोल सीट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको हाई माउंटेड फ्रंट फेंडर और रोड बायस्ड सेटअप देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल एक अंदर आपको ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्लटर हैंडलबार भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334
यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334

यज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334 में आपको वही इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की आपको यज़्दी की स्क्रेम्ब्लेर में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। ये इंजन इस बाइक में 29.3 hp की पावर और 28.2 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको स्मूथ शिफ्टिंग के लिए छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
इंजन स्थानयज़्दी स्ट्रीट फाइटर 334
इंजन आयाम334 cc
इंजन पावर29.3 hp
टार्क पीक28.2 nm
गियरबॉक्सछे स्पीड
शिफ्टिंगस्मूथ

किफ़ायत कीमत

यज़्दी की स्ट्रीट फाइटर 334 में आपको स्क्रेम्ब्लेर डिज़ाइन और स्ट्रीट फोकस्ड राइडिंग पोजीशन का शानदार मेल देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको एक पावरफुल इंजन, आरामदायक एर्गोनॉमिक और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक की कीमत अभी तक कंपनी दवारा पाके तौर से बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के यज़्दी की स्क्रेम्ब्लेर जो की मत्र ₹1.8 लाख रुपए की आती है, उससे अधिक होगी।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki Fronx को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Comment