Yezdi Adventure बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान के साथ

यज़ीदी एडवेंचर मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की आपको बढ़िया व् एक्ससिटिंग ऑफ रोअडिंग एडवेंचर में मदद करे। तो आपके लिए यज़्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह मोटरसाइकिल असल में एक एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो की जावा यज़्दी मोटरसाइकिल्स दवारा भारत में लाइ गई है। यह मोटरसाइकिल ब्रांड अपनी रिच लिगेसी और आइकोनिक मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यज़्दी एडवेंचर असल में यज़्दी रोडस्टर पे आधारित एक मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

एजी एडवेंचर में आपको रुग्गड़ और सिंपल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक के अडवेंचरउस स्पिरिट को दर्शाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, छोटी विंडशील्ड, ऊँचे और चौड़े हैंडलबार और स्प्लिट स्टाइल सीट जैसे कई सारे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन में अलग से फ्रेम ब्रैकेट्स देखने को मिल जाते है, जो की सामान ले जाने के लिए या एक्स्ट्रा फ्यूल कैन को रखने के लिए दिए गए है।

इस बाइक में आपको करविलिनार एग्जॉस्ट, बैश प्लेट और रियर लगेज रैक जैसे एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन आकर्षक रंगो में उपलध है: स्लिक स्लिवर, व्हिटोट और मैंबो ब्लैक। इस मोटरसाइकिल में आपको डियमों कट एलाय व्हील और टियूब लेस्स टायर रफ़ टेर्रिन पे चलने के लिए दिए गए है। इस बाइक में आपको 1465mm की व्हीलबेस और 815 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 200 mm की ग्राउंड क्लेअरन्स भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Yezdi Adventure
Yezdi Adventure

यज़्दी एडवेंचर एक पावरफुल बाइक है। इस बाइक में आपको 334 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक चार स्ट्रोक वाला इंजन है, जो की 30.30 PS की पावर और 29.84 Nm का टार्क इस बाइक में पैदा करता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 11:1 का कम्प्रेशन रेश्यो देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 30 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन334 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
इंजन टाइपचार स्ट्रोक
पावर30.30 PS
टार्क29.84 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
कम्प्रेशन रेश्यो11:1
सस्पेंशन सिस्टमफ्रंट: टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर: मोनो शॉक
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

यज़्दी एडवेंचर एक एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को जावा यज़्दी मोटरसाइकिल्स ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹2,18,252 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,22,259 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कंपनी ने भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना अब और भी ज्यादा सरल हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
स्लिक सिल्वर₹2,56,903₹8,813₹12,845
मैम्बो ब्लैक₹2,71,000₹9,297₹13,550
व्हाइटआउट₹2,70,542₹9,281₹13,527

यह भी देखिये: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई SUV गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment