Yamaha की सबसे पावरफुल बाइक अब होगी भारत में लांच, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Yamaha की नई MT 09

यामाहा एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी इनोवेटिव और एक्ससिटिंग मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी की अच्छी पकड़ है। यह कंपनी भारतीय मार्किट में अलग अलग प्रकार की टू व्हीलर को बेचती आरही है। फिर चाहे वो स्कूटर हो या सुपर बाइक। भारत में यामाहा की MT सीरीज एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज है।

इस सीरीज में यामाहा जल्द ही भारत के अंदर एक नई मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम MT 09 होगा। यह बाइक असल में पहले भी 2013 में भारत में लांच की जा चुकी है, लेकिन अब जल्द ही आपको इस बाइक का नया वर्शन देखने को मिलने वाला है। आइये जानते है की क्यों होगी यामाहा की नई MT 09 इतनी खास मोटरसाइकिल।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 09
यामाहा MT 09

यामाहा MT 09 में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को बाकि सभी अन्य स्ट्रीट मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको अब पहले से भी ज्यादा शार्प लाइन और स्लीक बॉडी देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको सिंगल पोड हेडलाइट ट्विन DRLs के साथ देखने को मिलेगी । इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 09
यामाहा MT 09

यामाहा MT 09 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 890 cc का तीन किसलिन्दर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक 10,000 rpm पे 117.3 bhp की पावर पैदा करेगी, इसके अलावा इस बाइक में आपको 93 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जायेगा। यह बाइक में आपको 20 kmpl की माइलेज दी गई है । इस बाइक का कर्ब वजन 189 kg का है और इसका व्हीलबेस 1430 mm का है।

प्रकारविवरण
इंजन890 cc, तीन किस्लिंद्र, लिक्विड कूल्ड
पावर117.3 bhp @ 10,000 rpm
टॉर्क93 Nm
माइलेज20 kmpl
कर्ब वजन189 kg
व्हीलबेस1430 mm

किफायती कीमत

आने वाली नई यामाहा MT 09 में आपको अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। यह बाइक एक वर्सटाइल और फन टू राइड मशीन होगी। इस बाइक की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में मत्र ₹11.50 लाख रुपए की कीमत पे देखने को मिल सकती है।

यह भी देखिए: यह है भारत का सबसे सस्ता 2kW सोलर पैनल, जानें

Leave a Comment