नया Traffic Rule फॉलो न करने पर ₹25,000 का चालान
strangerbio.com
यह बात तो सब जानते है की रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट्स और दुर्घटनाये तरफ़ीक रूल्स न माने के कारण होती है।
इन दुर्घटनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा modified गाड़ियों से आता है।
भारत की सरकार ने अभी हल फ़िलहाल ही Traffic Rule को अपडेट किया है, जहा पर की उन्होंने व्हीकल मॉडिफिकेशन को लेके भी कुछ किया है।
गाडी के इंजन, एग्जॉस्ट सिस्टम, हैंडलबार्स और बाकि अन्य क्रिटिकल कंपोनेंट्स में भी फेर बदल करना सकता मन है।
इसके अल्वा सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट में नंबर्स साफ़ साफ़ दिखने चाइये
मॉडिफिकेशन जैसी बाड़ी गलतियों पे आपको 25,000 रुपए तक का जुरमाना भरने को बोलै जा सकता है।
और वही un-prescribed fancy नंबर प्लेट्स पर गाडी के मालिक को 5,000 रुपए तक का जुरमाना भरना पड़ सकता है।