सुपरफास्ट BYD Seal होगी 5 मार्च को भारत में लांच

strangerbio.com

BYD एक जानी मानी चिनेसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है।

यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

भारत के अंदर BYD जल्द ही अब अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD सील को लांच करने वाली है।

इस कार को यह कंपनी जल्द ही मार्च 5 2024 को लांच करेगी। इस कार को पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।

सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जो की इंटरनेशनल मार्किट में हुंडई की Ioniq 6, टेस्ला मॉडल 3 और टोयोटा की सामर्य हाइब्रिड जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

इस कार में आपको कमाल की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Swipe Up

इस कार के बारे में और अधिक जानने के लिए