₹1,800 की EMI पर मिलेगी TVS की Radeon बाइक

strangerbio.com

अगर आप भी आपके लिए एक कम्यूटर बाइक की तलाश कर रहे है, जो की आरामदायक राइड के साथ साथ बढ़िया माइलेज और स्टाइलिश लुक दे

तो आपके लिए TVS radeon के बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको अनेक बेस्ट इन क्लास फीचर्स और कॉम्पिटिटर्स से 15 % ज्यादा माइलेज देखने को मिल जाती है।

TVS Radeon एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसको की TVS मोटर कंपनी ने 2018 में भारत के अंदर लांच किया था।

TVS radeon मोटरसाइकिल में आपको अनोखा और आकर्षित मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है,जो की इस मोटरसाइकिल को रुग्गड़ और स्टर्डी लुक देता है।

इस मोटरसाइकिल में आपको क्रोम बेज़ेल हेडलैंप, बड़ी सीट, मेटल ग्रैब रेल और क्रोम का सीलेंसर देखने को मिल जाता है।

Swipe Up

इस मोटरसाइकिल की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए