TVS NTORQ 125 में आपको स्लीक व् स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
इस स्कूटर को स्टील्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित होके डिज़ाइन किया गया है।
इस स्कूटर के अंदर आपको शार्प फ्रंट एप्रन, LED हेडलैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी एग्जॉस्ट और 12 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील जैसे डिज़ाइन फीचर देखने को मिल जाते है।
इस स्कूटर में आपको 14 रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है।
TVS NTORQ 125 स्कूटर के अंदर आपको 124.8 cc का तीन वाल्व वाला CVTi REVV इंजन देखने को मिल जाता है।
यह इंजन इस स्कूटर के अंदर 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm का टार्क पैदा करता है।