TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा कम EMI पर

strangerbio.com

TVS कंपनी ने अपनी इ-स्कूटर TVS iQube को मार्किट में लांच करके पुरे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को चौका दिया था। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.4 Kw की पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है।

यह दमदार मोटर 140 nm का टार्क पैदा करती है।

इसी पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 kmph की अपनी टॉप स्पीड बड़ी ही आराम से छू लेती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TVS कंपनी ने 2.25 kwh की लिथियम आयन बैटरी दे राखी है ।

इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 km की बढ़िया रेंज दे पाती है।

Swipe Up

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए