भारत में लांच हुई नई टोयोटा Rumion MPV, जानिए कीमत 

strangerbio.com

टोयोटा ने अभी हाल ही में उनकी नई गाडी टोयोटा Rumion MPV को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है।

भले ही यह एक किफायती गाडी होगी पर फिर भी इस गाडी में आपको बढ़िया स्टाइल, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

टोयोटा कंपनी अपनी रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, और इस MPV में भी आपको टोयोटा के यही गुण देखने को मिलेंगे।

इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।

यह चार सिलिंडर वाला इंजन इस गाडी में 103 hp की पावर और 136.8 Nm का टार्क पैदा करता है।

इस गाडी में टोयोटा ने दो प्रकार के ट्रांसमिशन का विक्लप दिया है : पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या छे स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए