भारत में जल्द ही लांच होंगी यह 5 नई सात सीटर वाली SUV

strangerbio.com

भारत में 7 सीटर SUV की बढ़ती डिमांड के कारण अब कई सारे औटोमकेर्स भारत में अपनी नई 7 सीटर SUV को जल्द ही लांच करेंगे।

1. महिंद्रा बोलेरो neo प्लस

महिंद्रा अब जल्द ही उनको लोकप्रिय गाड़िया bolero का एक नया मॉडल बोलेरो Neo प्लस को भारत में लांच करने जा रही है।

2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

इस गाडी में आपको टाटा का रिलाएबल 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।

3. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा

इसमें मारुती सुजुकी, 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी।

4. टोयोटा कोरोला क्रॉस

इस SUV में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

5. Citroen C3 ऐरक्रॉस

इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

Swipe Up

इन सभी गाड़ियों के फीचर्स जानने  के लिए