मारुती सुजुकी स्विफ्ट ने अपनी रेलिएबलिटी ओर एफिशिएंसी के दाम पे फिरसे इस बार जुलाई 2023 के महीने में हैचबैक की सेल्स में पहला दर्जा हासिल किआ है।
मारुती सुजुकी की स्विफ्ट के बाद, इस सूचि में दूसरा नाम बलीनो कार का आता है, यह कार भी मारुती सुजुकी की ओर से आती है।
इसी सूचि में जो गाडी तीसरा स्थान प्राप्त करती है वो भी मारुती की ओर से ही आती है, मारुती सुजुकी वेगनआर ने इस बार कुल 12,970 यूनिट गाड़िया बेचीं है।
टाटा टिआगो ने इस बार जुलाई 2023 सेल्स के चार्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है ।
टाटा altroz ने भी इस बार इस सूचि में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इस गाडी ने भी पिछले साल के मुकाबले इस साल 38 % की ईयर ऑन ईयर सेल्स में प्रगति दिखाई है।
इस सूचि में आगे बढ़ते हुए देखा जाये तो, मारुती सुजुकी की आल्टो ने इस बार इस सूचि में छठा स्थान प्राप्त किया है।