200km रेंज के साथ लांच हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
strangerbio.com
Enigma Automobiles, भारत में एक लीडिंग EV मैन्युफैक्चरर है।
इस कंपनी ने अभी हलफिला ही अपनी नई Ambier N8 को मार्किट में लांच कर दिया है।
Ambier N8 में कंपनी ने एक पावरफुल 1500 वाट की BLDC मोटर का प्रयोग किया है।
इस मोटर की मदद से यह गाडी 45 Kmph की शानदार टॉप स्पीड हासिल कर लेती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी 63 V 60 AH की कैपेसिटी के साथ आती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज में 200 km की रेंज देखने को मिलती है।
Ambier N8 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है, जिस से की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है।