Tesla जल्द ही लगाने जा रहा है अपना EV प्लांट भारत में

strangerbio.com

Tesla एक जाना माना American इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी शानदार रेंज और पावर परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक कार्स के लिए जानी जाती है।

Tesla कंपनी भारत में अपना एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने वाली है, माना जा रहा की यह प्लांट में हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने की क्षमता होगी।

कंपनी यह प्लांट का इस्तेमाल डॉमेस्टिक मार्किट और indo पसिफ़िक रीजन में एक्सपोर्ट करने के लिए करेगी।

टेस्ला के CEO elon musk ने अभी हाल फ़िलहाल ही भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से हुई

जहा उन्होंने EV के भविष्य को लेके चर्चा करि। इस मुलाकात के बाद ही tesla ने अपना प्लांट भारत में लगाने का प्लान सबके सामने रखा।

Tesla अपनी एंट्री लेवल मॉडल को हो सकता है की भारत में मत्र 20 लाख रुपए में उतरे।

टेस्ला कंपनी का यह प्लान, भारत एक प्रधान मंत्री के “Make In India” concept को और भी ज्यादा बढ़ावा देगा ।