Tata Punch CNG जल्द ही होगी मार्किट में लांच

strangerbio.com

Tata motors, भारत की एक जानी मानी लीडिंग इंडियन ऑटोमेकर है।

यह कंपनी अब तैयार है अपनी हाइली एनटीसीपेटेड Tata Punch CNG को भारत में लांच करने के लिए।

अब Tata की punch भी tata की बाकि गाड़ियों,Tiago , Tigor और Altroz जैसे खुद का एक फ्यूल एफ्फिसिएंट और इको फ्रेंडली ऑप्शन देगी मईक्रो SUV सेगमेंट के अंदर।

Tata की आने वाली नई Punch CNG में कंपनी ने एक 1.2 लीटर का थ्री सिलिंडर इंजन दिया हुआ है।

यह इंजन 77 hp की पावर और 97 Nm का टार्क पैदा करता है। 

इस दमदार इंजन को कंपनी ने एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। यह गाडी CNG और पेट्रोल दोनों हे मोड में चल सकती है।

Swipe Up

इस गाडी की रेंज, प्राइस और अन्य फीचर्स जाने के लिए