Tata motors अब तैयारी कर रही है उनके कुछ नई SUV को आने वाले महीनो में लांच करने की।
1. Tata punch CNG
Tata punch CNG एक माइक्रो SUV है जो की एक 1.2L का थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी।
2. Tata Nexon फेसलिफ्ट
Tata की nexon फेसलिफ्ट एक कम्प्रेहैन्सिव अपडेट है, उनकी पॉपुलर सुबकोम्पक्ट SUV नेक्सॉन की।
3. Tata Harrier
Facelifted Harrier में tata motors ने नया फ्रंट देने का प्लान किया है। इस गाडी में आपको नई grill और हेडलाइट देखने को मिल जाती है ।
4. Safari facelift
Safari facelift SUV में अब और भी ज्यादा बड़ी और नई टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम दी गई है।
5. Tata Nexon EV Facelift
Nexon EV फेसलिफ्ट, Tata की curvv concept car से इंस्पायर्ड है। इस सुव में आपको अछि ड्राइविंग रेंज के साथ, पावरफुल परफॉरमेंस और टॉप क्लास सेफ्टी देखने को मिलेगी।
6. Tata Punch EV
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को लेके, अब यह कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV पंच को अब इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में लांच करने जा रहे है।