Tata ने करि भारत में Tata Altroz XM & XM(S) Trims लांच 

strangerbio.com

Tata motors, भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ी और सफल कंपनी है।  

इन्होने मार्किट में अपनी Altroz premium हैचबैक के दो नए वारेंट XM और XM(s) ट्रिम लांच किये है। 

Tata की Altroz XM में आपको एक 1.2L three-सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है।

यह इंजन 86 Ps की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा कर पता है

इसके पावर ट्रैन की बात करि जाये तो इसमें आपको सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।  

Altroz XM में आपको multi functional स्टीयरिंग व्हील, 15 in के फुल व्हील कवर्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले विंग मिर्रोर्स, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है।  

Altroz XM (S) में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिलती है जो एक panoramic view  देती है।