Royal Enfield लांच करने जा रहा है ये 3 नई मोटरसाइकिल

strangerbio.com

1. Royal Enfield हिमालयन 450

Royal Enfield की हिमालय एक वेरस्टाइल एडवेंचर टौरेर मोटरसाइकिल है, जो की किसी पर प्रकार के ट्रैन में बड़े ही आराम से चलाई जा सकती है।

इस नई मोटरसाइकिल में आपको 450 CC का इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल में 47 PS की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करेगा।

2. Royal Enfield शॉटगन 650

Royal Enfield शॉटगन 650 असल में एक क्रूजर बाइक है, जो की भारत में 2023 में ही लांच हो जाएगी, ऐसा माना जा रहा है।

यह मोटरसाइकिल उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बनाया गया था।

3. Royal Enfield क्लासिक बब्बर 350

Royal Enfield क्लासिक बब्बर 350, Royal Enfield की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का एक नया वैरिएंट है।

इस मोटरसाइकिल में आपको नया J प्लेटफार्म देखने को मिल जायेगा, जो की मेटेओर 350 और हंटर 350 में इस्तेमाल किया गया था।

Swipe Up

इन सभी मोटरसाइकिल के लांच के बारे में जानने के लिए