RE Himalayan 450 की नई राइवल Triumph Tiger 400 

strangerbio.com

Triumph कंपनी अपनी Tiger 400 को भारतीय मार्किट में लांच करने का सोच रही है।

ऐसा करके वो खुद को भारत के इस एडवेंचर मोटरसाइकिल मार्किट में एक नई पोजीशन दे पायेगी।

Triumph Tiger 400, Royal enfield की हिमालयन 450 की एक सीरियस राइवल बनके मार्किट में उतरेगी।

TIger 400 बेस्ड होगी वही सेम प्लेटफार्म पर जिसपे की Triumph की speed 400 बानी है।

इस प्लेटफार्म में एक 400 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो की 40 hp की पावर और 32Nm की टार्क पैदा करता है।

इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन में कंपनी ने एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है वो भी स्लिपर क्लच के साथ।

Swipe Up

Triumph Tiger 400 के मॉडर्न फीचर्स और किफायती दाम के बारे जाने के लिए