Porsche 911 S/T देगी लीजेंडरी 911 को 60th जन्मदिन पे ट्रिब्यूट

strangerbio.com

Porsche एक आइकोनिक जर्मन ऑटोमेकर है, जो की अपनी स्पोर्ट्स और हाई परफॉरमेंस कार्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।

Porsche अपनी लीजेंडरी 911 के 60th बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी इस आइकोनिक गाडी का एक स्पेशल एडिशन निकल रही है।

इस स्पेशल एडिशन का नाम Porsche 911 S/T होगा।

Porsche 911 S/T में आपको एक शार्ट रेश्यो 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

इस दमदार कार को पावर देने के लिए कंपनी इस कार में एक 4 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड फ्लैट सिक्स पेट्रोल इंजन दिए हुआ है।

यह पावरफुल इंजन इस स्पोर्ट्स कार को 525Hp की पावर और 465Nm का टार्क पैदा करके देदेता है ।

यह कार मत्र 3.7 सेकण्ड्स में 0 से 100kmph की स्पीड छू लेगी। इस गाडी की टॉप स्पीड 300 Kmph होने वाली है।