ओला ने बंद कर दी Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्शन

strangerbio.com

Ola इलेक्ट्रिक एक key प्लेयर है भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में। इन्होने अभी हाल फिलहाल ही अपनी Ola S1 वैरिएंट को डिस्कन्टिन्यूए करने का फैसला किया है।

इसके बारे में इन्होने अपनी लाइव यूट्यूब स्ट्रीम “Live विथ भविष्य अग्रवाल ” में बताया था।

कंपनी के ये फैसले ने सभी को चूका दिया है, क्युकी S1 वैरिएंट 2021 में ही लॉन्चेड किया गया था।

जो भी ग्राहक बेसब्री से उनकी नई आने वाली ola S1 एयर का इंतज़ार कर रहे है, उनके लिए ओला ने दी है एक अच्छी खरब।

Ola अपनी S1 एयर की देलीवेरिएस august 2023 से शुरू करने जा रही है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल एंथोसिएस्ट के दिल में बहुत बड़ा बज्ज पैदा कर रहा है, और सभी इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए उत्सुक है।

Ola s1 एयर की फैन फोल्लोविंग इस कदर है की, इसकी पहेली दिन की परचेस विंडो में ही कंपनी को मत्र 1 घंटे में 1,000 यूनिट्स का आर्डर भी मिल गया।