Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

strangerbio.com

ओला के तरफ से आने वाली उनकी लेटेस्ट Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक नया स्तर खड़ा किया है।

यह इल्क्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स और परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड अपने साथ लेके आती है।

भले ही ओला की S1X के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, परन्तु कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर की भी कोई कमी नहीं राखी है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की सफर और गाडी से जरुरी सभी जरुरी जानकारी को दिखती है।

S1X सीरीज में आपको जनरेशन 2 प्लेटफार्म के कारण 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।

ओला की S1X आपको भारत में ₹97,302 रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1,27,610 रुपए तक जाती है।

Swipe Up

इस गाडी के फीचर्स और EMI प्लान के बारे में जाने के लिए