Nissan ने की ग्लोबल मार्किट में अपनी नई स्पोर्ट्स कार लांच

strangerbio.com

निसान एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो सस्ती, लक्ज़री, ऑफ-रोड, व स्पोर्ट्स कार सभी तरह की गाड़ियां बनती है।

हालही में निसान ने अपनी नई Z निस्मो से पर्दा उठाया व इसे ग्लोबल मार्किट में लांच कर दिया।

निसान Z के इस नए मॉडल में अब और भी ज्यादा फीचर, पावर व एरोद्य्नमिक्स दिए गए हैं जैसे चलते ये अब और भी ज्यादा पावरफुल व खूबसूरत हो गई है।

इस नई Z Nismo में मिलता है 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन जो की साधारण Z में भी इस्तेमाल होता है।

लेकिन ये इंजन अब 425 हार्सपावर के साथ 520 NM का टार्क भी निकालता है जो की पुरानी Z से 20 hp और 45 NM ज्यादा है।

समें नया इलेक्ट्रॉनिक टर्बो वेस्टगेट कण्ट्रोल, इंडिपेंडेंट इग्निशन स्पार्क टाइमिंग सिस्टम भी दिया गया है जो की निसान की सबसे ख़ास स्पोर्ट्स कार GT-R में मिलता है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और एमी प्लान्स जानने के लिए