नई Skoda Kodiaq में हैं पांच इंजन ऑप्शन
strangerbio.com
skoda एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश व फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है।
स्कोडा अब तैयार है ग्लोबल मार्किट के अंदर अपनी फ्लैगशिप SUV, skoda Kodiaq का दूसरा जनरेशन मॉडल लांच करने के लिए।
इस गाडी का ग्लोबल डेब्यू 4 अक्टूबर 2023 को होगा।
इस नई स्कोडा kodiaq के अंदर आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।
नई आने वाली Kodiaq एक पावरफुल SUV होगी, इस गाडी के अंदर आपको चार प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए