अक्टूबर में होगी मारुती सुजुकी की नई Swift लांच

strangerbio.com

दुनिया भारत के सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट आज कल बहुत ही ज्यादा बेसबरी से नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी Swift के ग्लोबल डेब्यू का इंतज़ार कर रहे है।

इस गाडी के ग्लोबल डेब्यू को लेके यह कहा जा रहा है की इस गाडी को अक्टूबर 2023 में लांच कर दिया जायेगा।

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट कार भारत में कई सालो से लगातार बेस्टसेलर रही है। 

नई स्विफ्ट में ऐसे कर्वी आकर होने से यह कार अब और भी ज्यादा एस्थेटिक दिखेगी।

इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़े स्क्वैरिश हेडलैंप देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इसमें आपको बड़ी और चौड़ी ग्रिल भी देखने को मिल जाती है।

नई नेक्स्ट जनरेशन Swift में आपको वही पुरानी स्विफ्ट का 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन 4 पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।

Swipe Up

इस आने वाली नई स्विफ्ट के मॉडर्न फीचर्स के बारे में जाने के लिए